बाराबंकी में जातिगत जनगणना और आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने के लिए कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी, 28 जुलाई 2024.को जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से, 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने की मांग के समर्थन में अल्पसंख्यक कांग्रेस और ओबीसी कांग्रेस ने छाया चौराहा से निबलेट तिराहा तक जुलूस निकाला निबलेट चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया साथ ही ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम और ओबीसी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राहुल गाँधी जी के आहवान पर जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से, 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने के समर्थन में मण्डल आयोग के लागू होने की वर्षगांठ 7 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान के रूप में चलेगा. दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार नौकरियां इसलिए नहीं दे रही है ताकि आरक्षण से पिछड़े और दलित नौकरी न पा सकें ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मोहसिन आलम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के बीच बनी राजनीतिक एकता से भाजपा घबरा गयी
ओबीसी कांग्रेस संगठन सचिव जितेंद्र पटेल द्वारा राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ही कमज़ोर तबकों की लडाई लड़ रहे हैं. उनको मजबूत करने से ही संविधान बचेगा बात रखी गई
ओबीसी कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष रामकुमार लोधी और अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष दिलशाद वारसी ने 7 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में पिछड़ा और दलित बाहुल्य गांवों और कस्बों में जन संपर्क कर लोगों को हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में उमेश यादव, अरशद अहमद, विनीत वर्मा, सौरव रावत, नासिर अली, रंजीत कुमार, मुहम्मद मुहीब, दीपक पाल, चंद्रिका प्रसाद गौतम आदि मौजूद रहे।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!