वेल्डिंग का कार्य करते समय मिस्त्री की करंट लगने से हुई दर्दनांक मौत,परिवार में मचा कोहराम
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर पुलिस चौकी स्थित बदायूं रोड पर सोमवार सुबह 10:00 बजे नियाज अहमद पुत्र निसार अहमद अपने मकान पर बिल्डिंग का कार्य कर रहे थे तभी अचानक करंट लगने से नियाज अहमद की दर्दनाक मौत हो गई नियाज अहमद की दुकान पुलिस चौकी शहबाजपुर छः सड़का पर है। वह अपनी दुकान पर वेल्डिंग का कार्य करते थे। आज अपने घर पर वेल्डिंग का कुछ कार्य कर रहे थे तभी अचानक उन्हें विधुत करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। वहां पर मौजूद बच्चे करंट से चिपके नियाज को देखकर चिल्लाने लगे लोगों ने नियाज अहमद को विद्युत करंट की चपेट से छुड़ाया लेकिन उनकी स्थिति नाजुक थी।परिवारजन तत्काल नियाज अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने चिकित्सा परीक्षण के उपरांत रियाज अहमद को मृत घोषित कर दिया।रियाज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं