31 फीट कांवर लेकर पहुंचे कांवरिया जलाभिषेक करने तीर्थ स्थल पंचमुखी बालाजी धाम स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

सूरतगंज /बाराबंकी: श्रावण मास लगते ही शिव के मंदिरों में कांवरिया दूर-दूर से जलाभिषेक करने के लिए जाने लगे। सावन मास के दूसरे सोमवार को बल्लोपुर कुंडवा पंचमुखी बालाजी धाम स्थित 31 फीट ऊंची विशालकाय रामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान नर्वदेश्वर जी का जलाभिषेक करने के लिए हजारों की तादाद में कांवरिया 31 फुट लंबी कांवर लेकर मंडलेश्वर राघव दास महाराज की अगवाई में पहुंचे जानकारी के अनुसार बालाजी धाम से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित हेतमापुर तीर्थ स्थल के उत्तर बह रही सरयू नदी से जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए सोमवार की सुबह से कांवरियों की भीड़ लग गई कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी लालपुर करौता इंचार्ज अश्वनी सिंह अपनी टीम के साथ सुबह से ही मुस्तैद रहे डीजे बाजे के साथ पंचमुखी बालाजी धाम मंदिर पहली बार कांवरिया पहुंचे बोल बम बोल बम के जय घोष पूरा वातावरण गूंज उठा कांवरियों के जलपान की व्यवस्था के लिए भंडारे का आयोजन।समाजसेवी वसंत मिश्रा द्वारा किया गया रामेश्वर महादेव मंदिर जाने वाली पहली कंवर में शामिल होने के लिए अयोध्या से आचार्य संतोष जी महाराज व सेवता विधायक के भाई के साथ-साथ ग्राम प्रधान दिनेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञानू शुक्ला व सैकड़ो साधु संत उपस्थित रहे।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!