रहने को दिया आसरा तो वहीं अब घर खाली करने से कर रहे हैं किनारा आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मुडसान में एक व्यक्ति एक परिवार को बिना छत के रहने पर अपना घर देकर मजदूरी करने परिवार सहित दिल्ली चला गया जब वह लौट कर आया और उसने घर खाली करने को कहा तो उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए घर से धक्का देकर बाहर कर दिया तथा धमकी दी कि अगर दोबारा घर में घुसने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा पीड़ित ने थाना मुजरिया में आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित अंकित पुत्र छोटेलाल ने बताया की ग्राम का ही साधुराम पुत्र गंगाराम जिस पर रहने के लिए छत नहीं थी अपना मकान रहने के लिए उसके परिवार को देखकर वह परिवार सहित मजदूरी करने दिल्ली चला गया जब वह आज लौटकर अपने घर आया तो साधुराम उसके परिजनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त ने घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा कहा कि अगर दोबारा घर में कदम रखने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा पीड़ित ने आरोपी साधुराम पुत्र गंगा सहाय रमेश पुत्र साधुराम नेम सिंह पुत्र राम प्रसाद के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 333 .115(2)352.351(2) मैं मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा घटना में घायल अंकित को चिकित्सा परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!