मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो ऑडिट कर सोशल मीडिया पर किया वायरल आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। जनपद के थाना हजरतपुर में एक 45 दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एडिट किए हुए फोटो को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ संलग्न करके सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ता ने थाना हजरतपुर में आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं में 45 दिन बाद मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में भाजपा कार्यकर्ता सर्वेंद्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम लभारी ने बताया की 5 जून को ग्राम हजरतपुर निवासी देवेश यादव पुत्र जबर सिंह यादव ने अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो को एडिट करके समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ आपत्तिजनक स्थिति में जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिससे प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को भारी धक्का लग रहा है सर्वेंद्र सिंह ने थाना हजरतपुर पुलिस को आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था परंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास करने बाले देवेश यादव पुत्र जबर सिंह के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं में 45 दिन बाद अपराध पंजीकृत किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!