कोर्ट के आदेश को ताक पर रख ग्राम प्रधान ने करवाया अवैध रूप से खडंजा निर्माण

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

फतेहपुर, बाराबंकी। राजेश कुमार पुत्र राम दुलारे और विक्रम पुत्र रामदास निवासी सिरौली सुरजनपुर तहसील फतेहपुर, बाराबंकी की भूमि गाटा सं. 309 रकवा लगभग 443 हे. बगल की भूमि जिस पर दीवानी मुकदमा कायम है और स्टे आर्डर कोर्ट द्वारा दिया गया है। उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान पंकज कुमार वर्मा (ग्राम सिरौली सुरजनपुर) ने कोर्ट के आदेश को नकारते हुए दबंगई व गुंडई के बल पर अवैध रुप से (कोर्ट की विचाराधीन) भूमि पर खडंजा का निर्माण करवा दिया। जबकि राजेश कुमार पुत्र राम दुलारे ने 112 पर इस की सूचना दी लेकिन कार्य को रोकवाने में विफल रहे। सूत्रों के मुताबिक मौके पर तैनात हल्का
लेखपाल शिवानी शुक्ला, राजस्व निरीक्षक बृज किशोर व ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर अवैध रुप से खडंजे का निर्माण करवा दिया गया। उक्त मामले को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने के कवायद जारी है, अब देखना यह है कि प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!