ठिया बंदी होने के बाद भी जमीन मालिक को कब्जा नहीं मिला।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। ग्राम खैरपुर खैराती मजरा मचौना की मढैया थाना सहसवान निवासी रामचंद्र पुत्र दयाराम ने जिलाधिकारी से कब्जा दिलाने की मांग की है पीड़ित ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसका खेत गाटा संख्या 194 रखवा 0.215 हेक्टर स्थित ग्राम काजी पुर महदूदा उर्फ मुहीउद्दीन पर में है जिसे न्यायालय उप जिलाधिकारी सहसवान के आदेश दिनांक 7- 6- 2022 के अनुपालन में राजस्व निरीक्षक की आख्या दिनांक 28- 12-2021 के अनुसार ठिया बंदी के पक्के खूटा लगाए गए थे। जो कि पीड़ित के मेढ मिलन स्वामी दबंगई एवं हेकड़ी के बल पर न्यायालय द्वारा लगे पक्के ठियों को उखाड़ कर फेंक दिये जबकि पक्के ठिये राजस्व टीम एवं पुलिस बाल की मौजूदगी में लगाए गए थे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष ने सहसवान प्रशासन का दबाव न मानते हुए पीड़ित के खेत को अपने खेत में मिला लिया पीड़ित पक्ष का कहना है दूसरा पक्ष कहता है कि हम इन आदेशों को नहीं मानते और गाली गलौज करते हुए भगा दिया पीड़ित का कहना है कि अगर मुझे सहसवान तहसील प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो मैं मजबूर होकर मुख्यमंत्री दरबार में पेश होकर अपनी समस्या रखूंगा पीड़ित का कहना है कि मैं एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय सहित कानूनगो लेखपाल से कई बार प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगा चुका हूं अब तक कोई कार्यवाही दूसरे पक्ष पर नहीं हुई है मुझे परेशान किया जा रहा है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!