टेढा घाट पुल कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार

मुकीम अहमद अंसारी

लोक निर्माण विभाग भी बंद किए हुए बैठा है आंखें. जनप्रतिनिधियों को भी नहीं दिखाई दे रही कटी सड़क

सहसवान। सहसवान से मालपुर ततेरा जाने वाले मार्ग के मध्य महावा नदी पर बने टेढा घाट पुल पर सहसवान की से पढ़ने वाली पहली ठोकर के पास सड़क दोनों और बारिश के चलते कट कर बैठ गई है सडक के दोनौ और बडे बडे गड्डे तथा कटी हुई सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है तेज गति से फर्राटे भरते दो पहिया चौपहिया वाहन चालक की जरा सी लापरवाही उनकी जान पर बन सकती हैं ऐसा नहीं कि उपरोक्त मार्ग से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आवागमन नहीं होता हो परंतु उन्होंने उपरोक्त डेंजर जोन को देखना उचित नहीं समझा काश उन्होंने उपरोक्त डेंजर जोन को देखा होता तो शायद अब तक निर्माण कार्य से गड्ढे दुरुस्त कर दिए गए होते लगता है लोक निर्माण विभाग तथा अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त मार्ग पर 24 घंटे सैकड़ो की तादाद में दो पहिया एवं चौपाहियां तथा बड़े वाहनों के चलाक बड़ी तेजी से वाहनों को दौलते रहते हैं। उपरोक्त पुल पर सहसवान की ओर से जाने वाली पल की ठोकर पर 6 से 7 फीट चौड़े गड्ढे और कटी हुई सड़क पर हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका का साया मंडराता रहता है अनेको बार तो फर्राटे भर रहे वाहन चालक जानलेवा गड्डे को देखकर सांस रोक लेते हैं क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही जीवन को कष्ट में पहुंचा सकती है।
उपरोक्त मार्ग पर पहली ही बरसात में पुल की ठोकर पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं सड़क कट गई जो डेंजर जोन की श्रेणी में उपरोक्त स्थान आ गया था बताया जाता है उपरोक्त डेंजर जोन के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यो तथा स्थानीय अधिकारियों से बात जनप्रतिनिधियों से मामले की शिकायत की परंतु किसी ने भी डेंजर जोन महावा नदी टेड़ाघाट पुल की मरम्मत कराया जाना उचित नहीं समझा जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है उनका यह आक्रोश कभी भी सड़कों पर आकर फूट सकता है अब देखना है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के आक्रोश टूटने का इंतजार करते हैं या उससे पहले मार्ग दुरुस्त कर देते हैं।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!