समाज सेवी द्वारा कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं बन पा रहीं टूटी पैदल पुलिया

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी कई वर्षो से टूटी पड़ी हैं पैदल पुलिया,कोई सुद लेने वाला नहीं हैं इस सम्बन्ध में कई बार समाज सेवी ने शासन व प्रशासन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हो सकी है,पैदल टूटी पुलिया से कई गाँव वाले काफी परेशान हैँ उनको लम्बी दूरी तय कर घूम कर जाना पड़ रहा हैं,

विदित हो समाज सेवी अम्ब्रीश कुमार सिंह पुत्र विक्रमदित्य सिंह निवासी साढ़े मऊ विकास खण्ड फतेहपुर ने जिलाधिकारी बाराबंकी को कई लोगों के हस्ताक्षर कराकर प्रार्थना पत्र दिया हैं जिसमें कहा गया है की शारदा सहायक नहर (दरियाबाद ब्रांच )के ग्राम गौरी बनियानी व अच्छेछा और ग्राम गांगे मऊ विकास खण्ड फतेहपुर जिला बाराबंकी की पुलिया काफी लम्बे समय से टूटी पैदल पुलिया के स्थान पर नवीन पुलिया बनवाये जाने से सम्बन्ध में
प्रार्थी गणों ने प्रार्थना पत्र में बताया ग्राम गौरी बनयानी व अच्छेछा तथा ग्राम गांगेमऊ में शारदा सहायक नहर (दरियाबाद ब्रांच ) में पैदल आने जाने वाली पुलिया पुरानी बनी थी जिस पुलिया से कई गाँव के लोगों का आना जाना था विगत वर्षो में तीनो गांव के समीप बनी यह पुलिया टूट कर नष्ट हो गई हैं इस पुलिया से काफी दूरी पर पुल बने हैँ जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है, लोगों को काफी दूरी तय कर बडे पुलों से घूम कर जाना पड़ता है, प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में गीता देवी प्रधान गांगे मऊ, राजबीर सिंह ग्राम प्रधान साढ़े मऊ, पंकज कुमार ग्राम प्रधान गौरी बनियानी, गीता वर्मा सदस्य जिला पंचायत, किरन वर्मा ग्राम प्रधान अच्छेछा, राज कुमार ग्राम प्रधान इब्राहिमपुर, नंकुन्ना ग्राम प्रधान छानदुअल, के अलावा कपिल देव सिंह, दीपक चंद्र, अवधेश कुमार, महेन्द्र कुमार, अमरेश कुमार, विनीत कुमार, रोहित वर्मा, दीपू चंद्र, पुनीत कुमार, मनोज कुमार, निदा बानो, पूजा देवी, कोमल नाग, नेहा नाग, शिव कुमार, मैकू लाल, रमेश चंद्र, कल्लू राम, राम लखन, सुधीर कुमार, भारत प्रसाद, सहित कई दर्ज़न लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी समस्या को जिलाधिकारी के सामने रखा।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!