नांगा बाबा मंदिर मे बाइक से पहुंचे अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत के घंटे चोरी करके हुए रफू चक्कर
मुकीम अहमद अंसारी
भक्तों में रोष अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
सहसवान । थाना मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत मुजरिया चौराहे से बिल्सी जाने वाले मार्ग पर स्थित नांगा बाबा मंदिर से बीती रात बाइक पर सवार होकर पहुंचे अज्ञात चोर पीतल के हजारों रुपए कीमत के लगे हुए घंटे चोरी कर रफू चक्कर हो गए जब तड़के सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर में सो रहे नांगा बाबा ने देखा तो मंदिर में लटक रहे घंटे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए जैसे ही मामले की जानकारी भक्त जनों को मिली भारी तादाद में भक्तजन मंदिर पर पहुंच गए घटना से भक्तजनों में रोष व्याप्त है एक भक्त सत्यपाल पुत्र उमराव निवासी नगला सालार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*