कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक चोरों की बल्ले बल्ले तीन स्थानों से अलग-अलग तीन बाइक चोरी. पुलिस ने दर्ज किए मामले
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। जनपद के कस्बा उझानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बाइक चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानो से बाइक चोरी कर ले गए पीड़ित बाइक स्वामियों ने मामले की थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है बाइक चोरों के हौसले बंद होने से बाइक स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के उझानी कछला मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के सामने पीलीभीत जनपद के ग्राम लोकहा थाना गजरौला निवासी नरेश कुमार पुत्र लाखन लाल बाइक संख्या यूपी 26 ए एफ 4576 से कछला गंगा घाट पर कावड़ लेने के लिए आए थे जहां उन्होंने रात्रि 1:30 बजे के लगभग हरविलास इंटर कॉलेज के निकट बाइक रोककर होटल पर चाय पीने चले गए कि इसी बीच अज्ञात चोर उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गया वहीं दूसरी घटना सरदार कॉल स्टोर के निकट मोहल्ला गद्दीटोला में पंजाबी कॉलोनी निवासी रामकुमार पुत्र भोजराज बाइक संख्या यूपी 24 ए डी 4054 से दावत खाने गए हुए थे कि जब वह दावत खाकर लौट तो अज्ञात चोर उनकी बाइक चोरी कर ले गए तीसरी घटना में गौरव बाबू गुप्ता पुत्र सुदर्शन गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार कला निकट जैन मंदिर के घर के सामने हीरो स्प्लेंडर बाइक हीरो स्प्लेंडर यूपी 24 a.m 3847 खड़ी थी की अज्ञात चोर बाइक चोरी कर भाग गए थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र में एक साथ तीन बाइक चोरी की हुई घटनाओं से जहां बाइक चोरों की बल्ले बल्ले हो गई वहीं बाइक स्वामियों में बाइक चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने तीनों चोरी घटनाओ को अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*