बैंक प्रबंधक के भाई की कार चोरी, चालक पर चोरी का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। बीते बुधवार तड़के कस्बा निवासी एक बैंक प्रबंधक के भाई की कार अपने दोस्त के घर के पास खड़ी थी कि जब गाड़ी मालिक अपने निजी काम से बाहर जाने को गाड़ी लेने पहुंचा तो गाड़ी मौके पर नहीं मिली तो कार स्वामी सचिन की पैरों तले जमीन खिसक गई बताया जा रहा है कि ईको कार UP 24 AS 4667 को बिसौली कस्बा के मोहल्ला कटरा निवासी राहुल पुत्र देवेंद्र कार को चलाता था हाल ही में कार चालक राहुल की किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी इसी दौरान चालक राहुल ने कार स्वामी की कार को संभल ले जाकर कबाड़े में कटवाने की धमकी दी थी। बुधवार को सुबह 4 बजे के दरम्यान कार अचानक चोरी होने की खबर मिलते ही कार स्वामी ने अपनी कार काफी तलाश की पर कार का कोई सुराग नहीं लग सका है। गाड़ी स्वामी कस्बा बिसौली मोहल्ला कटरा निवासी सचिन पुत्र प्रेमबाबू ने इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र गाड़ी चालक राहुल के विरुद्ध बिसौली कोतवाली पुलिस को दिया है हालांकि पुलिस की ओर से पीड़ित को इस मामले को लेकर कोई संतोषजनक भरोसा नहीं मिल सका है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!