कचरे का लगा अंबार बूंद बूंद पानी को तरसे ग्रामीण
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी सिरौली गौसपुर/कस्बा सैदनपुर के अंतर्गत मजरे गद्दीनपुरवा में कचरे का लगा अंबर बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण बता दे सिरौली गौसपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सैदनपुर के मजरे गद्दीन पूर्व के ग्रामीणों के द्वारा अपने बयान करते हुए वीडियो बना कर सोसल मीडिया पर वायरल किए गए जिसमे गांव वासियों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा की गांव में कई सरकारी नल बिगड़े पड़े है लेकिन इनकी सुध लेने ग्राम प्रधान नही आए जिसकी वजह से हम लोगो को पानी की दिक्कत उठानी पड़ रही है वही यह भी आरोप है की ग्राम प्रधान के द्वारा कभी कोई सफाई के लिए नही भेजा जाता है वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी भी मौजूद है लेकिन इसके बाद भी खुली नाली कचरे से लबालब है ऐसे में संक्रमण फैलने से नकारा नहीं जा सकता वही गांव वालो ने यह भी विडियो में बताया है की सैदनपुर ग्राम पंचायत ओ ० डी ०एफ ० पंचायत है फिर भी यह हाल है