काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वर्षगांठ पर छात्र- छात्रओं को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के बारे में जानकारी दी गई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई- बसई में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वर्षगांठ पर छात्र- छात्राओं को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी गयी। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास ने कहा कि पेट में कृमि होने के कारण जो पोषक तत्व खानपान से हमें मिलना चाहिए, वह पूरी तरह से नही मिल पाते हैं। जिस कारण बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है। विद्यालय के हेल्थ एवं वेलनेस एम्बेसडर रामाधार शर्मा एवं हरदीप सिंह ने कृमियों से होने वाले समस्याओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि छः माह में प्रत्येक व्यक्ति को एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कर लेना चाहिए। इस अवसर पर सुधाकर शर्मा, विश्वेश पाठक, लखपति सिंह, आनंद सिंह, रऊफ अहमद, प्रकाशवीर, कामेंद्र सिंह, विनोद कुमार, विपिन, रेनू, मीना, शिवानी, अमित पाराशरी, आशीष आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!