तहसील सभागार में आयोजित 22 ग्राम पंचायत के तालाबों की नीलामी तहसीलदार की मौजूदगी में की गई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। तहसील सभागार में आयोजित 22 ग्राम पंचायत के तालाबों की नीलामी तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की मौजूदगी में पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया अब तक 14 गांव की, की गई नीलामी से दो लाख चौहत्तर हजार रूपया राजस्व जुटाया गया है। बाकी बचे तालाबों की नीलामी प्रक्रिया बाद में पूरी कराई जाएगी। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर ने बताया ग्राम संग्रामपुर, हतरा, नंदवारी, उरैना, पिंदारा, मुंडिया सतासी, गोठा, चंदोई, पेंपल, दौलतपुर, कतगांव, चांदपुर निठाया, आदि गांव की नीलामी पूरी कर ली गई है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!