महिला द्वारा साजिश करके शिक्षक को फर्जी छेड़छाड़ के मामले में फसाने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

अम्बेडकर नगर, थाना क्षेत्र सम्मनपुर अन्तर्गत असमान पट्टी निवासी राजेश कुमार शिक्षक को ग्राम पंचायत कटात माजीसा निवासिनी महिला द्वारा जो अपने आप को केयर टेकर होने का दावा कर रही है के द्वारा शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है।जिसको लेकर शिक्षक राजेश कुमार की भाभी सुशीला देवी जो पहले से केयर टेकर नियुक्त हैं। तथा वर्तमान में भी केयर टेकर पद पर कार्यरत हैं,पहले से नियुक्त केयर टेकर सुशीला देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने देवर राजेश कुमार शिक्षक को फर्जी छेड़छाड़ के मामले मे फसाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायें जाने की मांग किया है। आरोपी शिक्षक की भाभी सुशीला देवी जो पहले से ही केयर टेकर नियुक्त हैं ने पुलिस अधीक्षक को दिये अपने प्रार्थना पत्र के द्वारा बताया कि वह पहले से ही केयर टेकर नियुक्त हैं, तथा केयर टेकर नियुक्त करने को लेकर विपक्षी महिला द्वारा केयर टेकर होने का दावा करने को लेकर मामला विवादास्पद स्थिति में है। वहीं पहले से नियुक्त केयर टेकर सुशीला देवी को उनके देवर राजेश कुमार शिक्षक शौचालय तक गाड़ी से पहुंचाने के लिए गए थे। वहां पर पहले से मौजूद विपक्षी महिला जो केयर टेकर होने का दावा कर रही है के द्वारा विडियो बनाया जाने लगा मना करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसे ग्रामीणों द्वारा समझा बुझाकर शांत कराया गया। तथा विपक्षी महिला जो केयर टेकर होने का दावा कर रही है के द्वारा पूर्व से नियुक्त केयर टेकर सुशीला देवी ने अपने देवर राजेश कुमार शिक्षक को बदनाम करने व फर्जी छेड़छाड़ के मामले में फसाने से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंप कर निष्पक्ष जांच करायें जाने की मांग किया है। वहीं शिक्षक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है केयर टेकर की नियुक्ति के विवाद को लेकर फर्जी छेड़छाड़ के मामले में फसाने का प्रयास किया जा रहा है।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!