भतीजे ने किया चाची पर हमला, चाची ने भतीजे पर लगाये गंभीर आरोप

शमीम अंसारी बाराबंकी

हैदरगढ़/बाराबंकी

मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के तारागंज गांव का है जहाँ पर एक भतीजे ने चाची भतीजे के बीच की सारी मर्यादाओं को तार तार कर दिया! पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार की शाम को उसके भतीजे कुलदीप ने उसके पति के घर पर न होने का फायदा उठाकर उसके घर में घुसकर छेड़खानी की कोशिश की और जब पीड़िता ने विरोध किया तो कुलदीप ने किसी धारदार हथियार से उसकी नाक पर बार बार हमला किया और हमले में नाक तो नहीं कटी लेकिन गंभीर चोट पहुंची है! पीड़िता और उसके भतीजे के बीच हो रही लड़ाई के बीच कुलदीप के पिता श्यामू पुत्र राजाराम और कुलदीप की पत्नी भी मौके पर पहुंची और पीड़िता के ऊपर हाथ साफ किया! पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि विपक्षीजन आये दिन पीड़िता व उसके पति और बच्चों को ऐलानिया धमकी देते हैं और कहते हैं कि तुमको जान से मार देंगे और कुछ कर नहीं पाओगे! प्राप्त जानकारी के अनुसार जब छेड़छाड़ की शिकायत लेकर कोतवाली हैदरगढ़ पहुंची तो पुलिस छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करने से कतरा रही थी और पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश के बीच कहा कि अपने प्रार्थना पत्र से छेड़छाड़ शब्द हटाकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराओ और जब पीड़िता नहीं मानी तो पुलिस ने पीड़िता को कोतवाली से भगा दिया है! पीड़िता ने हैदरगढ़ पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुये पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से फोन पर शिकायत की है और जनसुनवाई पोर्टल पर भी लिखित शिकायत की है अब देखना है कि पीड़िता के साथ हो रहे अन्याय पर हैदरगढ़ पुलिस और जिले के आलाधिकारी संज्ञान लेते हैं या फिर पीड़िता को यूं ही अन्याय झेलना पड़ेगा!

Don`t copy text!