शारदा सहायक डबल नहर की झाल से एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
जैदपुर बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर के निकट से बह रही शारदा सहायक डबल नहर की झाल से एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह देवकहा मजरे नहामऊ के चौकीदार परमेश्वर पुत्र तुलसीराम की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने झाल के पानी मे बुरी तरह फंसे शव को कड़े मशक्क्त के बाद निकाल कर शिनाख्त की कोशिश की परन्तु शव की पहचान नही हो सकी। कई दिन पूर्व पुराना शव होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था । वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है जो नहर के पानी के तेज बहाव मे बह कर आयी है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी