खण्ड विकास अधिकारी मसौली डॉ संस्कृता मिश्रा की अगुवाई में तिरंगा झंडा की रैली का आयोजन किया गया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी मसौली डॉ संस्कृता मिश्रा की अगुवाई में तिरंगा झंडा की रैली का आयोजन किया गया। झंडा ऊंचा रहे हमारा इसकी शान न जाने पाए की उद्घोष से पुरा ब्लाक परिसर गुंजामयन हो गया।


जंगे आजादी के जश्न के मौक़े पर बुधवार को ब्लाक से लेकर शैक्षिक संस्थानों, ग्राम पंचायत कार्यालयों पर झंडा रैली का आयोजन किया गया ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा के नेतृत्व मे ब्लाक कर्मचारियों द्वारा तिरंगा झंडा की रैली निकाली गई।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, एडीओ कोआपरेटिव खुशबू राय, ए डी ओ आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, बीईओ पी आर डी विकास तिवारी अनिल दूबे, संजीव कुमार, आकिब जमाल, सौम्या सिंह, वन्दना पाल, उत्तम वर्मा, प्रताप नारायण ,राम प्रताप वर्मा, सुधाकर सिंह, कमल किशोर, जैसराम, कमलेश यादव, महेश प्रताप सिंह,प्रदीप बचपेई सहित कई लोग शामिल हुए।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!