मदरसों में बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया  मदरसों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर  78 वां योंमे आजादी दिवस मनाया गया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान।  सहसवान नगर के  मदरसों में बड़े ही शान के साथ तिरंगा फहराया गया ओर बहुत ही जोश और जजवे के साथ 78 वां योंमे आजादी दिवस  मनाया गया

बाजार स्थित मदरसा जामिया रिजविया बरकतुल उलूम के प्रबंधक ने मदरसे में ध्वजारोहण किया और वहां मौजूद सभी मदरसे के छात्र-छात्राओं मेहमानों ने अपने राष्ट्र के गौरव का सम्मान के प्रत्येक तिरंगे को सलामी देकर अपनी मोहब्बत व सम्मान का इजहार किया। मोहल्ला पठान टोला मदरसा गुलशन ए इस्लाम के छात्र-छात्राओं ने रैली का भी आयोजन किया गया रैली के बाद मदरसा प्रबंधक ने मदरसे में ध्वजारोहण किया और वहां मौजूद सभी मेहमानों ने अपने राष्ट्र के गौरव व सम्मान के प्रत्येक तिरंगा को सलामी देकर अपनी मोहब्बत व सम्मान का इजहार किया और उसके बाद प्रोग्राम किया गया और उसमें अपने शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया और लोगों को अपने हिंदुस्तान से मोहब्बत शांति और अमन का पैगाम दिया गया और अपने प्यारे हिंदुस्तान के लिए अमन और शांति की दुआ की गई और अपने प्यारे हिंदुस्तान की शान कुछ इस तरह बयान की गई मेरी इज्जत मेरी शान मेरा प्यारा हिंदुस्तान हम सब की यह पहचान मेरा प्यारा हिंदुस्तान

नदिया इसकी दूध समान मेरा प्यारा हिंदुस्तान पर्वत इसके कितने महान मेरा प्यारा हिंदुस्तान मैं इसकी यह मेरी‌ जान मेरा प्यारा हिंदुस्तान

और प्रोग्राम में मदरसे के अध्यापक और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!