पुरानी चुंगी बरेली मार्ग पर शब रखकर जाम लगाने वाले लोगों के विरुद्ध उप निरीक्षक ने कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज सड़क दुर्घटना में मृतक के शब को को सड़क पर रखकर यातायात किया था बाधित

बदायूं थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय नगर पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र में बदायूं से बरेली जाने वाले मार्ग पर पुरानी चुंगी के निकट सड़क दुर्घटना में मृतक योगेंद्र पटेल के शव को सड़क पर रखकर लोगों ने यातायात वाधित कर दिया जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई तथा लोगों को यातायात मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा कई घंटे बाधित रहे यातायात को सूचरु करने में पुलिस को कई थाने की फोर्स बुलाकर स्थिति को संभालना पड़ा।


ज्ञात रहे बदायूं नगर के मोहल्ला शिकरापुर निवासी योगेंद्र पटेल पुत्र राजे की सड़क दुर्घटना में 13 जुलाई को गंभीर रूप से घायल होने पर मृत्यु हो गई थी उनके ही मोहल्ले के अरविंद पुत्र श्री राम सिंह मोनू पुत्र वीरेंद्र सिंह राहुल राठौर पुत्र खूब सिंह अमित पुत्र मदनपाल सिंह धीर सिंह पुत्र अमर सिंह 60 /70 अज्ञात लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को शव नहीं उठाने दिया तथा दोनों तरफ का यातायात बंद कर दिया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनित कुमार ने ने 13 अगस्त को सड़क जाम करने वाले अरविंद मोनू राहुल राठौर अमित धीर सिंह सहित 60/70 लोगों के विरुद्ध मामले की भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 191/2 ,126/2 ,221. 324/4 मैं रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!