अमरीका की मांग, चीनी कंपनी Huawei से व्यापार न किया जाए

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अमरीका के विदेशमंत्री ने दुनिया के देशों से कहा है कि वे चीनी टेलिकाॅम कंपनी Huawei के साथ व्यापार न करे क्योंकि चीन ने कोरोना से मरने वालों की सही संख्या हमें नहीं बताई।
अमरीकी विदेशमंत्री ने कोरोना के बारे में चीन के विरुद्ध अपने आरोपों को दोहरते हुए अब चीनी टेलिकाॅम कंपनी Huawei के विरुद्ध मोर्चा खोला है।  माइक पोम्पियो ने कहा है कि संसार के देशों को चीनी कंपनी हुवावे की तकनीक से लाभ नहीं उठाना चाहिए।  स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीकी विदेशमंत्री ने दावा किया है कि मुझको इस बात का विश्वास है कि चीन में कोरोना वायरस के बारे में पारदर्शी जानकारी मिलने के बाद विश्व के बहुत से देशों ने संचार प्रौद्धोगिकी की संरचना में संशोधन का मन बना लिया है।
इसी बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीका के इस दावे को रद्द कर दिया है कि बीजिंग ने विश्व को अपने देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की सही संख्या नहीं बताई।  ज्ञात रहे कि अमरीका ने दावा किया है कि चीन ने इस देश में कोरोना से मरने वालों की सही संख्या छिपाई है।

Don`t copy text!