इस्राईल को चार जगह कटी मिली सीमा पर लगी कंटीली बाड़ तो मच गया हड़कंप, ज़ायोनियों ने लेबनानी सरकार से कहा यह न होने दे!
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
इस्राईल ने सीरिया और लेबनान की सीमा के क़रीब हिज़्बुल्लाह के कमांडरों की गाड़ी पर राकेट हमला किया जो नाकाम रहा इसलिए कि हिज़्बुल्लाह के कमांडर पूरी तरह सतर्क थे। इस घटना के एक ही दिन बाद इस्राईल को लेबनान की सीमा पर लगी कंटीले तारों की बाड़ में चार जगह बड़े सुराख़ नज़र आए।
यह सुराख़ मुतिल्ला, यफ़ताह, अवीवीम नामक इलाक़ों में नज़र आए हैं जिसके बाद इस्राईली सेना और राजनेताओं के बीच हड़कंप मच गया है क्योंकि एक साथ तीन स्थानों पर सुराख़ नज़र आने का मतलब है कि कोई समन्वित कार्यवाही हुई है।
कुछ सूत्रों का कहना है कि इस्राईल ने यह सूराख़ पहले ही देख लिए थे और उसने हिज़्बुल्लाह को चेतावनी देने के उद्देश्य से कमांडरों की गाड़ी पर हमला किया। मगर हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि सीमा पर लगी बाड़ के पास उसने कोई आप्रेशन नहीं किया है।
बहरहाल सूराख़ नज़र आने के बाद इस्राईलियों में भय फैल गया है। लेबनान के अलमनार टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सीमा के पास इस्राईलियों ने धमाके किए है और बार बार फ़्लैश बम का विस्फोट करके इलाक़े में उजाला करते हैं।
चार विस्फोट की आवाज़ें सीमावर्ती गांव अलबुसतान में सुनी गईं।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता अवीख़ाय अदरई ने ट्वीट किया कि लेबनान से लगी सीमा पर बाड़ काटकर घुसपैठ की कोशिश हो रही है लेबनान की सरकार को चाहिए कि वह इस पर ध्यान दे और इस प्रकार की कार्यवाहियों पर अंकुश लगाए।