बाल विकास परियोजना में क्लर्क की नौकरी के नाम पर पचास हजार रुपए हडपे पीड़ित ने धोखाधड़ी की धाराओं में कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। जनपद के थाना कोतवाली दातागंज क्षेत्र में मोबाइल पर आई कॉल ने व्यक्ति से बाल विकास परियोजना कार्यालय में क्लर्क की भर्ती के लिए ऑफलाइन निकली नौकरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर उसे नौकरी करनी है तो बताए हुए पते पर ₹50000 का ड्राफ्ट बनाकर दो फोटो के साथ सेंड करना होगा उसी के साथ कोरियर से उसकी नियुक्ति पत्र भेज दिया जाएगा जब पीड़ित ने 50 हजार रुपए का ड्राफ्ट तथा दो फोटो उपरोक्त पते पर भेज दिए और लौटी डाक से नियुक्ति पत्र के नाम पर खाली लिफाफा मिला तो पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई पीड़ित ने थाना कोतवाली दातागंज में मामले की धोखाधड़ी की धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के नाम पर मामला पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवधेश कुमार पुत्र बहोरनर सिंह निवासी ग्राम दुधारी थाना कोतवाली दातागंज ने बताया कि उसे 5 फरवरी वर्ष 2024 को बाल विकास अधिकारी भानु उपाध्याय नाम से मोबाइल नंबर 7618 39 378 नंबर पर कॉल आई जिसमें बताया कि आंगनबाड़ी क्लर्क की भर्ती ऑफलाइन हो रही है भर्ती करवाना चाहते हो तो पता बताता हूं इस पते पर स्वयं के दो प्रमाणित फोटो और ₹50000 का ड्राफ्ट बनाकर भेजना होगा पीड़ित अवधेश कुमार ने उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए पते मधुर कोरियर सर्विस सेंटर पराग डेयरी के नाम डीडी ऑफिस बाल विकास विभूति नगर गोमती नगर लखनऊ को कागज व अकाउंट संख्या 6066001700007250 ₹50000 का ड्राफ्ट बनाकर बताए गए पते पर भेज दियां जब उपरोक्त पते के बारे में जानकारी हुई तो पता चला आशा पत्नी ना मालूम निवासी हाउस नंबर 32 मुबारकपुर डांडिया नियामतराय बिलासपुर रामपुर पता चला भेजे गए ड्राफ्ट के बाद जब लिफाफा कोरियर द्वारा उसे खाली मिला तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ उपरोक्त तथा तथाकथित भानु उपाध्याय नाम के व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी करके ₹50000 की रकम हड़प ली है पीड़ित अवधेश कुमार ने आरोपी के विरुद्ध मामला धोखाधड़ी की धारा 420 के अंतर्गत दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!