आगामी त्यौहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

सिद्धौर बाराबंकी। श्री सिद्धेश्वर महादेव की पावन भूमि पर आगामी त्यौहार जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दृष्टिगत शुक्रवार को पुलिस चौकी सिद्धौर् पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थाना अध्यक्ष असन्द्रा जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा आगामी त्योहारों में कोई नई परंपरा नहीं आयोजित होगी जिस स्थान पर पहले से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता रहा हैं, वहीं पर कार्यक्रम आयोजित होंगे 26 अगस्त को जन्माष्टमी व अगले दिन कन्हैया डोल की शोभायात्रा झांकी का भ्रमण तथा छठी के दिन कन्हैया डोल कस्बे मैं परंपरागत निर्धारित मार्ग पर ही निकाला जाएगा चेहल्लुम के ताजिया निर्धारित मार्ग से निकाले जाएंगेअतिक्रमण साफ-सफाई मार्ग व्यवस्था जलापूर्ति की व्यवस्था का नगर पंचायत प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है यदि कहीं कोई समस्या है तो पुलिस व संबंधित अधिकारी को अभिलंब सूचित करें आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उक्त मौके पर सिद्धौर चौकी इंचार्ज आरपी मिश्र सहित लेखपाल आनंद प्रकाश, चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, प्रधान सत्यनाम सिंह वर्मा गुड्डू, पूर्व सभासद डॉ राजेंद्र वर्मा, अखिलेश यादव, हाकिम अली बादशाह, मो जमात मोबीन, रामप्रसाद सहित काफी संख्या में सम्मानित नागरिक जन्माष्टमी व चेहल्लुम आयोजक कर्ता उपस्थित रहे।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!