भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने तहसील प्रांगण में मासिक पंचायत का आयोजन किया।

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने तहसील प्रांगण मे मासिक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में बेसहारा गोवंश का आतंक, बिजली आपूर्ति की समस्या, क्षेत्र में चक मार्गों को दबगों के चंगुल से मुक्त करना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण की समस्या आदि पर चर्चा की गई।

पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा आज हमारा किसान आवारा गोवंश के आतंक से जूझ रहा है। गांव में गौशालाओं के निर्माण होने के बाद भी गोवंश खुले में घूम रहे हैं। और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऊपर से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही। उन्होंने मांग की, कि बिजली के जर्जर तारों और खम्बों को बदला जाए जिससे निर्वाध रूप से बिजली मिल सके। सतीश साहू ने कहा यदि किसानों की माँगों को अनदेखा किया गया तो भाकियू आंदोलन करने को मजबूर होगी। पंचायत के बाद एसडीएम को संबोधित 6 सूत्री ज्ञापन नायव तहसीलदार सृजन यादव को सौंपा। इस मौके पर ओमवीर सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, नंदकिशोर, बेनीराम, ओंकार, शेर सिंह, नेमचंद, ओमपाल, महेंद्र पाल मौर्या, नेत्रपाल, रामेश्वर, तोताराम, इरशाद खान, अरशद खान, शराफत खान, गुलाम नबी, राजवीर, रामचंद्र, बाबू, दिलशाद, कासिम अली, राजवीर, सूरजपाल, महेंद्र पाल, तनु शर्मा, किशन लाल, मुन्ना लाल, इशरत खान आदि किसान मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!