दर्जन भर अधिक से पालतू पशुओं की मौत पशु पालकों में मचा हड़कंप

मुकीम अहमद अंसारी

उघैती। रहस्यमय ढंग से एक दर्जन से अधिक पालतू पशुओं की मौत से पशु पालकों में हड़कंप मचा हुआ है गांव में लगातार मृत पालतू पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है

उघैती थाना क्षेत्र के गांव गंदरौली में पशु पालकों में पालतू पशुओं को लेकर चिंता की लकीर बनी हुई है पशु पालकों ने प्रतिष्ठ कंपनी मधुसूदन कंपनी के पशु आहार को इसका जिम्मेदार ठहराया है पशु पालकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में मधुसूदन कंपनी का पशु आहार गांव के ही व्यक्ति उदय पाल सिंह द्वारा बेचा जा रहा है जिसको पशु पालकों ने खरीदा आरोप है कि उसी पशु आहार खाने के बाद दुधारू पशुओं की तबियत बिगड़ने लगी उसी के कारण पशुओं की मौत हुई है गांव निवासी रामकिशोर की एक भैंस, अन्नु की दो,मेंहदी की दो,ज्ञासहुक की तीन,उदायपाल की दो,राजपाल की दो दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्य मंत्री हेल्प लाइन पर की है वहीं पीड़ित पशुपालकों में मधुसूदन कंपनी को लेकर रोष व्याप्त है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!