इराक़ में अमरीकी उपस्थिति अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघनः रूस

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इराक़ में अमरीकी क्रियाकलापों की रूस ने कड़ी निंदा करते हुए इसे ग़ैर क़ानूनी बताया है।
रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इराक़ में अमरीकी क्रियाकलापों को अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों के ख़िलाफ़ बताया है।  माज़या ज़ाख़ारोव ने शुक्रवार को माॅस्को में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि दूसरे देशों से हिसाब साफ़ करने के लिए अमरीका की ओर से इराक़ की भूमि का प्रयोग पूरी तरह से ग़ैर क़ानूनी है।  ज़ाख़ारोव ने बताया कि माॅस्को इस प्रकार के काम को इराक़ की संप्रभुता का उल्लंधन मानता है क्योंकि इससे इराक़ के राष्ट्रीय हितों को नुक़सान पहुंच रहा है।  रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इराक़ में अमरीकी उपस्थिति केवल इस देश की जतना की अनुमति की स्थिति में ही होनी चाहिए।
माज़या ज़ाख़ारोव ने इसी प्रकार संवाददाता सम्मेलन में फ़िलिस्तीन संकट पर बोलते हुए कहा कि इस्राईल की ओर से जार्डन नदी के पश्चिमी तट के कुछ भाग को अवैध अधिकृति फ़िलिस्तीन में मिलाने के फैसले से स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन में विघ्न पैदा होगा।

Don`t copy text!