झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही : डीएम सत्येंद्र कुमार

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बाराबंकी। 24 अगस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक जिलाधिकारी बाराबंकी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों से बिंदुवार विस्तृत जानकारी लेते हुए गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। इसके अलावा आशाओं के पास जरूरी उपकरण थर्मामीटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों की डेथ सम्बंधी जानकारी क्षेत्र की आशा और एएनएम के माध्यम से प्राप्त करके उनके कारणों का पता लगाया जाए।
मंत्रा पोर्टल पर सभी डिलीवरी रिपोर्ट नियमित अपडेट की जाए। बीसीजी, मिजेल्स और रूबेला सहित सभी प्रकार के टीके लगाने के साथ ही उनकी सूचना पोर्टल पर अपडेट कराना सुनिश्चित किया जाय, जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी प्रसव संस्थागत करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी के जनरेशन का कार्य साथ साथ किया जाता रहे। सभी सीएचसी पर फर्नीचर व अन्य संसधानों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। सक्षम पोर्टल पर सभी सीएचओ और एएनएम रजिस्ट्रेशन कार्य समय पर पूर्ण करते रहे। सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान अयोग्य मंदिर सेंटरों पर सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता बनी रहे जिससे मरीजों को कोई समस्या न होने पाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, सभी एडिशनल सीएमओ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि , जिला डीपीएमयू इकाई के आदि के अधिकारीगण, सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएमयू इकाई, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!