मसौली पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लपुर अरसंडा मे दो दिन पूर्व हुई मारपीट मे घायल अधेड की मौत मे नामजद 5 अभियुक्तों मे से 3 अभियुक्तों को मसौली पुलिस ने आलाकत्ल डंडे को बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है फरार चल रहे अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

बताते चले कि रक्षाबंधन के दिन मल्लपुर अरसंडा निवासी रामू के 17 वर्षीय पुत्र हुकुम यादव एवं गांव के ही त्रिभुवन के पुत्र ज्ञान सिंह के बींच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था इसी को लेकर गुरुवार की देर रात्रि ज्ञान सिंह अपने पिता त्रिभुवन, रवि पुत्र वीरेंद्र कुमार,अमरेश व मुलायम यादव पुत्र रामनरेश धारदार हथियार से लैस होकर रामू यादव के दरवाजे पर आकर बेवजह कहासुनी करते हुए गालियां देने लगे इतने में हुकुम के चाचा हरिप्रसाद के विरोध करने पर घर के बाहर मौजूद 50 वर्षीय हरी प्रसाद पुत्र विश्राम पर लाठी डंडो से हमला कर दिया था जिससे हरिप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया अपने चाचा को बचाने दौड़े हुकुम यादव को भी मरणासन कर दिया था जिससे गंभीर रूप से घायल चाचा भतीजे को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया जिसमें इलाज के दौरान 50 वर्षीय हरिप्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी पुलिस ने परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पांच लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था इसको लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने तीन आरोपियों त्रिभुवन,अमरेश व मुलायम
को गिरफ्तार कर लिया बाकी दो आरोपी फरार चल रहे है प्रभारी निरीक्षक अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि नामजद 5 अभियुक्तों मे से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

( पुत्र की मौत से बेसुध माँ का रो रोकर बुरा हाल )
दो दिन पूर्व मारपीट मे घायल 50 वर्षीय हरिप्रसाद की मौत से वृद्ध माँ मीरा देवी का रो रोकर बुरा हाल है मृतक हरिप्रसाद अविवाहित था तथा अपनी 70 वर्षीय वृद्ध माँ के साथ रहता था जो वृद्धा के बुढ़ापे के सहारा था हरिप्रसाद की मौत से वृद्ध माँ आज भी बेसुध् है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!