विश्व हिंदू परिषद उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और धर्मांतरण को रोकना है – राजेश नगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली बदायूं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का 60 वां स्थापना दिवस हिंदू समाज को संगठित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें हिंदू समाज को एकजुट करने समेत गौ हत्या एवं धर्मांतरण को रोकने पर भी चर्चा हुई।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री पूर्व विभाग प्रचारक राजेश भाई ने कहा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जन्माष्टमी के दिन की गई थी। इसका उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना, धर्म की सेवा और सुरक्षा करना है, साथ ही गौ हत्या और धर्मांतरण जैसे मामलों को रोकना है। उन्होंने बांग्लादेश में होने वाली घटनाओं को लेकर कहा कि हिंदू को एकत्रित होने की आवश्यकता है। लव जिहाद पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि हम अपनी बहन बेटियों को सनातन धर्म के बारे में बात कर उन्हें सचेत करें और लव जिहाद जैसी घटनाओं का शिकार होने से बचाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता, जिला संयोजक हरिओम पाठक, उपसहसंयोजक विनय प्रताप, जिला सेवा प्रमुख नीरज, शिवम रस्तोगी, नगर महामंत्री नमन पाराशरी, नगर संयोजक अंशुल पाठक, सह संयोजक लक्ष्य पाराशरी, कार्यक्रम सहसंयोजक मनु शर्मा परशुराम भक्त, खंड मंत्री शिवम, विशाल कश्यप, राजू कोहली, शिवम कोहली आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!