पलिया मसूद पुर पहुंच कर ज़रूरत मंदो को बांटे 120 लंच पैकेट

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी ।पलिया मसूद पुर पहुंच कर ज़रूरत मंदो को बांटे 120 लंच पैकेट । मोहम्मद सईद वेलफेयर सोसायटी की सचिव शाइस्ता अख़्तर ने बताया कि किसी ने मैसेज द्वारा सूचना दी किपलिया मसूद पुर गांव में कुछ परिवार भूख से परेशान हैं।हो सके तो उनकी भूख मिटाने का कोई इंतजाम करा दें । जानकारी मिलते ही  शाइस्ता ने नायब तहसीलदार  सुशील प्रताप सिंह की मदद से लंच पैकेट और स्वंय द्वारा तैयार मास्क लेकर पलिया मसूद पुर पहुंची तो पता चला झुग्गी झोपड़ी वाले लोग हैं ।जो किसी तरह से मांगजांच कर व मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे।लाक डाउन के कारण मजबूर हो गए जब तक था जैसे तैसे काम चलाया। अब उनके सामने मजबूरी आगयी ।संस्था की सचिव ने  120 लंच पैकेट व मास्क बांटे तथा सरकार के नियम का पालन करने और घर से न निकलने की हिदायत के साथ पूरी तरह मदद पहुंचाने तथा सरकारी सहायता दिलाने की बात कही ।बताते चलें शाइस्ता अख़्तर रेड क्रास कोरोना के तहत दवाओं के पहुंचवाने के साथ साथ मास्क बनाने का कार्य भी जारी रखतीं हैं ।
Don`t copy text!