एसडीबी पब्लिक स्कूल में हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस “नेशनल स्पोर्ट्स डे” के रूप में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल सिर्फ खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, इसमें जीत और हार मायने नहीं रखती है। खेलकूद अध्यापिका भुवनेश्वरी सैनी के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता में एनसी, प्री एनसी एवं केजी में 50 मी. रेस कक्षा एक से बैकवर्ड रेस कक्षा दो से आई कार्ड रेस तथा कक्षा तीन से व्हीलबेरो रेस थ्री रेस आदि करवाई गई। सहयोगी अध्यापिका श्वेता शर्मा, रोमा, मेघा रीता आदि रही। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने बच्चों को खेलकूद में प्रवीणता के फल स्वरुप केरियर के खुले रास्तों पर वार्ता की। इस अवसर पर खेलकूद अध्यापिका भुवनेश्वरी सैनी ने खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास एवं उनकी शारीरिक संरचना सौष्ठव से बीमारियों को दूर भगाने की क्षमताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विजेता प्रतिभागियों में कक्षा तीन में सपना, पावनी, सानवी, अवनी, मयंक राठौर, हर्ष ठाकुर कक्षा 2 में निधि, तनीषा, अंश, आदित्य कक्षा एक में पायल, पूजा, अरफान, परवीन कक्षा केजी में आरुषि, अभिग्या, अक्षय, हर्ष कक्षा एनसी में प्रिय श्री गौड़, तुफैल खान एवं आशीष तथा प्री एनसी में एंजेल एवं अरिहंत विजयी रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!