कोठी बाराबंकी। सीडीओ अन्ना सूदन की अध्यक्षता में मोहम्मदपुर चंदी सिंह गांव में आयोजित किसान मेले की हकीकत कुछ अलग ही रही। किसानों के नदारत होने से कुर्सियां खाली पड़ी रही जो गिने-चुने किसान उपस्थित रहे। तपती धूप व उमस भरी गर्मी से बेहाल किसान परिसर के बरामद में दुबके रहे। इस तपती धूप और भूख प्यास से बिलबिला उठे दर्जनों किसान कुछ ही देर में मेला छोड़कर चले गए। जिले स्तर से पहुंचे अधिकारियों ने किसान मेला की खानापूर्ति करते हुए उसे संपन्न कर दिया। किसानों ने बताया कि अधिकारियों की व्यवस्था में कूलर और बंद बोतल पानी थी, लेकिन किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। तपती धूप से बेहाल अन्नदाता परिसर में कुछ देर ही रुके जिससे अन्नदाता हुए अनादर आक्रोशित । जबकि यहां किसान मेले में किसान नेता व डीडीसी रामबरन वर्मा भी मौजूद थे। परन्तु वह अधिकारियों के आवभगत में लगे रहे। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया। मेले में विभिन्न कम्पनी,एजेंसियों के स्टॉल लगे थे। जिसमे भारत की अग्रणी कंपनी सिरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया।
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी