नव निहालों को वितरण में मिला बाल पुष्टाहार कीड़ों वाली दलिया आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कहा जो मिला है वही तो वितरण होगा

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

सूरतगंज बाराबंकी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समेकित बाल पुष्टाहार वितरण जिसमें जीरो से तीन वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को हर महीने चने की दाल पौष्टिक दलिया खाद्य तेल वह गर्भवती महिलाएं तथा धात्रियों को हर महीने दलिया तेल दाल देने की योजना चलाई जाती है लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महत्वपूर्ण योजना की धज्जियां कर दी जाती ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत एंडोरा के रिछली आंगनबाड़ी केंद्र से प्रकाश में आया जिसमें शिवकांत की 1 साल 2 महीने की बेटी नीति को दलिया का पैकेट आंगनवाड़ी नीलम द्वारा दिया गया जिससे कीड़े पैकेट के अंदर रेंगते हुए दिखाई दे रहे जिस संबंध में शिवाकांत द्वारा आंगनबाड़ी से पूछताछ करने पर जवाब मिला कि सरकार द्वारा जो मिला है मैं उसी का वितरण कर रही हूं कोई पैकेट में घर में नहीं बनती जिसकी पड़ताल करने मीडिया कर्मी राजू गोस्वामी दैनिक भास्कर , शिवम मिश्रा संदेशवाहक, संवाददाता व राजबहादुर वर्मा इंडिया एक्सप्रेस लाइव/रिपब्लिक रेनेसा रिपोर्टर स्कूल केंद्र पर पहुंचे तब खाद्यान्न लेने आई हुई महिलाओं से पूछताछ पर पता चला कि गर्भवती धात्री महिलाओं को पुष्टाहार नहीं दिया जाता बच्चों को तीसरे या चौथे महीने मनमानी तरीके से आंगनबाड़ी द्वारा पुष्टाहार वितरण किया जाता है जिस संबंध में क्षेत्रीय सुपरवाइजर से दूरभाष पर बातचीत करने पर बताया गया कि समूह द्वारा खाद्यान्न का उठान किया जाता है जिस कारण वितरण लेट लपेट हो जाता है रही बात कीड़े वाली दलिए की तो उसका वितरण रुकवा दिया जाएगा मूड खराब कर दिया कहते हुए फोन काट दिया गया जब जिम्मेदार इस तरह बात करेंगे तो कैसे चलेगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!