विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर एक्सईएन ने अधीनस्थों के साथ बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर एक्सईएन पी.के. सागर ने अधीनस्थों के साथ बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा राजस्व वसूली अभियान में किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। श्री सागर ने वार्ता में बताया की राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें वसूली प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया है। राजस्व वसूली की लिस्ट अपडेट की जा रही है। टॉप बकायेदारों की सूची बनाकर उनके पास भेजा जा रहा है। इधर विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर लगातार विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जेई मोहम्मद मियां कुरैशी ने बताया नगर में जल्द ही मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जाएगा। जो भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया उसके खिलाफ बिजली थाने से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीओ रामगोपाल राठौर, जेई मौ. मियां कुरैशी, कमलेश कुमार, अनिल यादव, विवेक यादव, रजनीश, राजू यादव, संगम आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!