थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस ड्राइवर से हाथ में रिवाल्वर लेकर विवाद करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा देवा में रोडवेज बस ड्राइवर से एक व्यक्ति द्वारा हाथ में रिवाल्वर लेकर विवाद करने सम्बन्धी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया, ज्ञात हुआ कि हाथ में रिवाल्वर लिए हुए व्यक्ति का नाम अभिषेक गौतम पुत्र ज्ञान लाल गौतम निवासी कस्बा व थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर है तथा रिवाल्वर के लाइसेंस धारक उसके पिता ज्ञान लाल गौतम पुत्र स्व0 मुरलीधर उम्र 70 वर्ष हैं जो रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं तथा घटना के समय कार में मौजूद थे। कार चालक लेन बदलकर रोडवेज बस को ओवरटेक करना चाहता था जबकि देवा शरीफ दरगाह पर जायरीन अधिक संख्या में आने के कारण कस्बा में यातायात धीमा रखा जाता है। जिससे पास न मिलने की वजह से कार चालक द्वारा रोडवेज बस ड्राइवर से विवाद किया गया, यद्यपि रोडवेज बस ड्राइवर द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई चूंकि सार्वजनिक स्थान पर रिवाल्वर हाथ में लेकर विवाद करने से समाज में भय का माहौल बनता है जोकि लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग है। पुलिस द्वारा रोडवेज बस के ड्राइवर से सम्पर्क कर तहरीर प्राप्त कर मु0अ0सं0 579/2024 धारा 352/351(2) बीएनएस व 30 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त अभिषेक गौतम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में रिवाल्वर की लाइसेंसिंग अथॉरिटी को सूचना भेजी जाएगी।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी