विकास का पैमाना माननीयों के अगल-बगल ही ध्वस्त
शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स
जो वादे लोकसभा विधानसभा नगर पंचायत चुनाव के वक्त जनता से किए विकास का दावा हुआ ध्वस्त
नवांगत सांसद तनुज पुनिया को भी बंकी वासियो ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया नहीं ली सुध
राजेश शर्मा ने बताया सांसद तनुज पुनिया को जीतना बहुत बड़ी भूल थी बंकी वासियों की
बाराबंकी। विकास की बड़ी बड़ी दलीलों की हवा माननीयों के निवास स्थानों के अगल बगल ही बदहाली देख निकल जा रही है। बताते चले वार्ड नंबर 13 कौशलपुरी बंकी मिल्टरी बाउंड्री के बगल की रोड गौशाइयांपुरवा के लिये जाती हैं एक घंटे की बारिश से माहौल ऐसा बन जता हैं जैसे नेपाल से सैकड़ों कियू सेन पानी छोड़ दिया गया हो,जहां दो बार के लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे के आवास के आसपास ना सिर्फ पानी भरने की समस्या है बल्कि बरसात होते ही जर्जर मार्गों पर आवागमन टेढ़ी खीर हो जाता है। बताते चलें किव क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 13 कौशलपुरी बंकी मिल्टरी बाउंड्री के बगल की रोड गौशाइयांपुरवा में जर्जर मार्ग होने के कारण बरसात में काफी जल भराव से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। ये हाल मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष के मोहल्ले का ही है। जिसपर लोगो की कई बार नाराजगी भी जाहिर हुई है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बंकी बाराबंकी नगर पंचायत अध्यक्ष,जिलाधिकारी बाराबंकी को 22 जून को बंकी वासियों ने प्राथना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया था एक साल गुज़र जाने के बाद भी प्रशसन नहीं जगा इसी तरह शहर से हैदरगढ़ मार्ग पर ही स्थित वीवीआईपी कही जाने वाली कॉलोनी में सड़के बदहाल हैं। जर्जर मार्गों पर दो पहिया वाहन या पैदल निकलना खुद को जोखिम में डालने सरीखा है। जबकि यहीं पर पूर्व लोकप्रिय सांसद व भाजपा प्रदेश महासचिव का आवास सहित तमाम दिग्गजों के आवास स्थित है जिनकी विशालकाय विलासिता से भरपूर वाहनों में शायद जर्जर मार्गों का अहसास ही नहीं होता होगा लेकिन आमजन का भेंट करने जाना भी दिक्कत खड़ी करने सरीखा है। लोगो की माने तो जिम्मेदार मोहल्ले वासियों की समस्या सुनकर जानकर भी कान में तेल डाले पड़े हैं। जहां निजी प्लाटिंगों में पक्की सड़क बनने से लेकर बिजली के खम्बे तक रातोरात खड़े हो जाते हैं वहीं वहीं बंकी मोहल्ले की उपेक्षा कुछ इसी तरह है कि चिराग तलें अंधेरा, हर भाषण समारोह में विकास को लेकर बड़ी बड़ी दलीलें स्हेवयं के मोहल्ले में केवल स्वयं के आवास तक सीमित होकर रह गई हैं। फिर सदर विधायक ना सुने तो ना सुने लेकिन नगर पंचायत के लेकप्रिय जुझारू विकास पुरुष चेयरमैन प्रतिनिधि का ध्यान माननीय ने क्यों नहीं आकर्षित कराया इसको लेकर भी मोहल्ला वासी से लेकर जो देखता है वहीं संशय में पड़ जाता है कि एक-दो नहीं दो बार वाले जनप्रतिनिधियों को ही जब पड़ोस का मान नहीं है तो जिले की क्या खाक चिंता होगी।
नगर पंचायत बंकी के शिन नगर कालो के वार्ड न0 13 आर्मी वाउंड्री के पीछे का रास्तोंसे शिवनगर कालोनी के निवासी गोसाई पुरना के निवासी और कई अन्य लोग इस रास्ते से आवागमन करते है। लेकिन बारिश के मौसम में आवागमन का रास्ता बांधित हो जाता है। यहाँ मोटर मोटरसाईकिल क्या पैडल निकलना मुशकिल हो जाता है। हा लोगों के द्वारा इसकी कंम्पलेन्ट दो तीन बार दी जा चुकी है। लेकिन कोई भी सुनवाई नही हो रही है। छोटे छोटे बच्चो का स्कूल जाना दूभर होगया हैं। 2023 से अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी बाराबंकी को इस सम्बंध में न जानें कितने प्रार्थना पत्र दिए जा चूके हैं मगर किसी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। आलम यह हैं डीएम साहब की जानकारी में होने के बावजूद बंकी बजबजा रहा हैं।
शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स