नगर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने आया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। नगर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने आया कक्षा 9 का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बुधवार को थाना बिल्सी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम परौली थाना बिल्सी निवासी हरिद्वारी लाल दिवाकर पुत्र बद्री प्रसाद का भांजा दीपक 14 वर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है वह मंगलवार को विद्यालय पढ़ने आया था। छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा तब घर वालों में खलबली मच गई। परिजन पूरा दिन और रात अपने सगे संबंधियों तथा अन्य जगहों पर बालक की खोजबीन करते रहे परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। बुधवार को थक हार कर मामा हरिद्वारी एवं परिजनों ने इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दी, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं