मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिpद रजा व नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने शिक्षकों का किया सम्मान।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं : नगर पालिका परिषद बदायूं के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने शिक्षकों को फूलमाला पहनाकर, मूवमेंटो भेंट कर, शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न से सम्मानित डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि शिक्षक हमें सत्य की राह पर चलना सिखाते है, जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते है, कोटि-कोटि नमन है उन सभी शिक्षकों को, जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हैं।
नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन बहुत बड़ा योगदान होता है, शिक्षक हमें शिक्षा के साथ साथ समाज में अच्छी और बुरी बातों से भी अवगत कराते है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका बेसिक शिक्षा अंजर उल निशा, इस्लामिया इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोहम्मद खिजर अहमद, पार्वती कन्या इंटर कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य इंद्राणी पाठक, कार्यरत दास डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 आशीष सक्सेना, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज घंटाघर के प्रधानाचार्य डॉ0 राजधन, गिंदो देवी महिला डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या इंदू शर्मा, सिंग्लर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन इब्राहीम, पार्वती कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता आलोक, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर, विज्ञानन्द इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार, विद्यावती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीता साहनी, क्रिशचियन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात सिंह, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता जैन एवम सेवानिवृत्त शिक्षकगण रामबहादुर व्यतिथ, असलम यार खान, कैसर उज्जमा, आरिफ राशिद, मोहम्मद मियां, मजहर शब्बीर, जमील अहमद सिद्दीकी, अनवार उद्दीन तथा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की कार्यरत शिक्षिकाएं सबा खानम, कुमारी शहनाज बानो, हिना सहरोज, रुबीना शाकिर, प्रज्ञा पांडेय, प्रियंका कुमारी, गीता, रूपाली, मुनब्बर जहां आदि लोग मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!