संघटक राजकीय महाविद्यालय में राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के संरक्षण में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया व डॉ राधाकृष्णन द्बारा बताये मार्ग पर निष्ठापूर्वक चलने की बात कही।
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा – शिक्षक एक कुम्हार की भांति बालक को तराशता है,तभी वह बालक आगे चलकर अपना योगदान देने में सक्षम होता है।
मौहम्मद फैज, जुनैद,सैराब,शगुन, सुहैल आदि छात्र छात्राओं ने सुंदर आयोजन व संयोजन किया।
छात्र छात्राओं में कु . महरोज ने कविता प्रस्तुत की । कु गुलिस्तां बी ने स्वरचित कविता जोश के साथ प्रस्तुत की। जिकरा ने अपने विचार व्यक्त किए। छात्रा शगुन ने सुंदर सी कविता शिक्षकों को समर्पित की।
तत्पश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने केक काटकर उन्हें स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर निष्ठापूर्वक चलने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ नीति सक्सेना,डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ सौरभ नागर,डॉ राजेश सिंह, डॉ टेकचंद , डॉ नवीन कुमार, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सूर्य प्रताप गौतम , डॉ ब्रह्म स्वरूप आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!