एलिम्को, कानपुर द्वारा दिव्यांगजनो हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु विकास खण्ड परिसर जैथरा, निधौलीकलां व शीतलपुर में होगा शिविरों आयोजन

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

एटा 06 सितम्बर 2024 (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया है कि आकांक्षात्मक ब्लॉक जैथरा एवं ब्लॉक शीतलपुर तथा निधौली कलां में गत वित्तीय वर्ष में चिन्हित दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगेें।
उन्होनें विकासखण्ड़ों के खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को आपूर्ति प्राप्तकर्ता (कन्साइनी) नामित किया है तथा वितरण शिविरों का कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर 2024 को विकास खण्ड जैथरा परिसर में विकासखण्ड जैथरा एवं अलीगंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी(डिप्टी कलेक्टर) जैथरा विमल कुमार को नोडल एवं एडीओ पंचायत ऐबरन सिंह को आपूर्ति प्राप्तकर्ता (कन्साइनी), दिनांक 18 सितम्बर 2024 को विकास खण्ड निधौलीकलां परिसर में विकासखण्ड निधौलीकलां, अवागढ़ एवं जलेसर हेतु खण्ड विकास अधिकारी निधौलीकलां उमेश चन्द्र अग्रवाल को नोडल एवं एडीओ पंचायत दीपक गुप्ता को आपूर्ति प्राप्तकर्ता (कन्साइनी), दिनांक 19 सितम्बर 2024 को विकास खण्ड शीतलपुर परिसर में विकासखण्ड शीतलपुर, सकीट एवं मारहरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी(डी0सी0 मनरेगा) शीतलपुर प्रभुदयाल को नोडल एवं एडीओ पंचायत सतेन्द्र सिंह वर्मा को आपूर्ति प्राप्तकर्ता (कन्साइनी) नामित किया है। सभी शिविर प्रातः 11 बजे सांय 04 बजे तक कार्यरत रहेंगें।
उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी जैथरा, निधौलीकलां एवं शीतलपुर को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित ए०डी०ओ० (पंचायत) के द्वारा आपूर्ति प्राप्त कराकर एलिम्को, कानपुर के पदाधिकारियों एवं चिन्हित दिव्यांगजन लाभार्थियों के लिये प्रचार-प्रसार, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, पंखे, कम्प्यूटर केे लिए कार्यशील स्विच बोर्ड एवं विद्युत आपूर्ति आदि की व्यवस्था कराते हुये उपरोक्त वितरण शिविरों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

Don`t copy text!