कानूनगो लेखपाल करवाते सुरक्षित जमीनों पर कब्जा होगाकल धरना प्रदर्शन

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

रामसनेही घाट बाराबंकी श्री राम सेवा समिति उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला ने नौ सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय रामसनेहीघाट तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को आईजीआरएस के माध्यम से भेजते हुए आरोप लगाया की सुरक्षित जमीनों पर स्वयं राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अवैध कब्जा करवाया जाता है आपको बताते चलें ग्राम बबुरी गांव परगना सूर्यपुर तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी में गाटा संख्या 1371 ख नवीन परती तथा 1371 खमिन विद्यालय राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जिसकी निशान देही व कब्जा मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को दिया गया था जिस पर टीम के साथ पहुंचे कानूनगो नानक शरण लेखपाल रामसवारे मनगढ़ंत पैमाइश करते हुए शिकायतकर्ताओं की बगल बाग में गाटा संख्या 1415 1414 मैं अवैधानिक रूप से कब्जा करवा दिया एवं सुरक्षित भूमि की निशानदेही नहीं कराई! राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल की सह पर ही अन्य सुरक्षित जमीनों कब्जा भी इन्हीं कब्जे दारो का है जो अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका ! बिना प्रस्ताव किये ही खेल मैदान का पैसा स्वीकृत करवा लिया गया जबकि राजस्व विभाग के द्वारा अभी तक खेल मैदान के नामकिसी जमीन काप्रस्ताव नहीं किया गया और जो गाटा संख्या खेल मैदान के नाम अभिलेखों में दर्ज है उस पर कानूनगो तथा लेखपाल के द्वारा अनुचित लाभ लेकर अतिक्रमण करवाया गया है तालाब की भूमि वह अन्य सुरक्षित जमीनों पर लेखपाल के द्वारा अनुचित लाभ लेकर अतिक्रमण एवं खेती कराई जा रही है लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के द्वारा अनुचित लाभ लेकर विगत वर्षों में जिनके पक्के मकान बने हैं उनको बरसात में कच्चे गिरे हुए दिखाकर सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान करके आवास का भी लाभ दिया जा रहा है इसी तरह राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है जिला अध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला के द्वारा ज्ञापन देते हुए मांग किया गया है कि तत्काल राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सारी समस्याओं का समाधान कराया जाए नहीं तो कल दिनांक 7 सितंबर 2024 को तहसील रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी में धरना प्रदर्शन या अन्य किसी प्रकार का अहिंसात्मक आंदोलन श्री राम सेवा समिति के द्वारा मजबूरन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!