संघटक राजकीय महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच के तहत स्वाबलंबी भारत अभियान हेतु उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गया।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच के तहत स्वाबलंबी भारत अभियान हेतु उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के करकमलों द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल को डॉ आलोक दीक्षित द्वारा पुष्प भेंट कर कार्यक्रम को प्रगति दी गयी।

प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने अपने वक्तव्य में कहा – हमें अपने पुरातन से सीख लेनी होगी क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है अतः हम बिनौले से सूत कात कर चरखा चलाकर अपने देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग देते थे जो हमें आज भी आत्मनिर्भरता की ओर ले जा सकता है।
आयोजक डॉ आलोक दीक्षित ने कहा – हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में हम स्वयं ही सक्षम हैं । हमें स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ वाली बात को मानना होगा।हम स्वयं समर्थ हैं अपनी दशा और देश की दशाको सुधारने में मदद। डॉ पारुल अग्रवाल ने कहा -” हम चायना के सामान को मुख्यता देते हैं हम अपने गुणों को निखार कर स्वदेशी अपना सकते हैं।”संचालन कर रही डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा स्वदेशी अपना कर हम अपनी वित्तीय व्यवस्था तो सुधारते ही है साथ ही देश के हाथ भी मजबूत करते हैं। डॉ शुभ्रा शुक्ला ने कहा – हम मशरुम की खेती के द्वारा अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं।जिसके बीज को हम भूसे में डालकर मशरूम उत्पादन करते हैं और इसको सुखाकर प्रयोग करते हैं तो यह दुगुना तिगुना लाभ देते हैं। शिक्षक वर्ग में डॉ सूर्य प्रताप गौतम डॉ ब्रह्मस्वरूप,डॉ नवीन,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य , डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सौरभ नागर,डॉ राजेश सिंह, डॉ नीति सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छात्रा कु. शिवानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम आज हम अपने हुनर के द्वारा स्वाबलंबी बन जायें तो हमें विदेश के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे।छात्र -छात्राओं में कु. सिद्धि माहेश्वरी ,सादिक,मेघा, शगुन, प्रियंका , जुनैद,वीरेश,नीतू, प्रशान्त,उमैर मियां,अनस,नीरज यादव आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!