गल्ला आढ़तिया प्रकरण में हो रही पुलिस की छीछालेदर,एसएसपी क्यों नही हटा रहे थानाध्यक्ष व सिपाहियों को,पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता न्याय के लिये भटक रहा है,लगायेगा मुख्यमंत्री दरबार मे न्याय की गुहार

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं।गल्ला आढ़तिया प्रकरण में पुलिस विभाग की छीछालेदर कराने वाले थानाध्यक्ष व सिपाहियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यबाई न होने से पीड़ित व व्यापारियों में रोष व्याप्त है।यहां बतादें बीती 21 अगस्त 2024 को गल्ला आढ़तिया सौरभ कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी गौतरा पट्टी भौनी थाना उसावां जिला बदायूं निवासी को उसावां थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह सिपाही सुन्दर पाल सिंह,दीपक कुमार व एक अज्ञात ने बेहरहमी से मारपीट कर चालीस हजार रुपये व मोटरसाइकिल छीन ली थी जिसकी शिकायत एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पर भी की थी।लेकिन इसके बाबजूद भी थानाध्यक्ष व सिपाहियों को न हटाया न ही कोई कार्यबाई की गई।पुलिस विभाग से थकहार के सौरभ कुमार ने स्पेशल जज डकैती कोर्ट के यहां वाद दायर किया है जिसकी कोर्ट में 11 सितम्बर 2024 को सुनवाई होगी,कोर्ट में दायर मुकद्दमे को वापस लेने के लिये सौरभ कुमार पर नाजायज दबाब बनाया जा रहा है।सौरभ कुमार ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता है,उसका परिवार शुरू से ही भाजपा में रहा है।इसके बाबजूद भी उसकी जिले के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं।एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष उसावां व सिपाहियों को हटाने व कार्यबाई करने का दो सप्ताह पहले आश्वासन दिया था।लेकिन वह भी ठन्डे बस्ते में पड़ गयी।
अगर उसकी जिले में नहीं सुनी गई तो वह मुख्यमंत्री के दरबार मे जाकर उसके साथ हुये कृत्य की बखिया उदहेडेगा।इस प्रकरण में सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने जांच एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को सौंपी थी,लेकिन अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल तक नहीं पहुँचा न ही गांव में पहुँचकर जानकारी ली,केवल कागजी घोड़े दौड़ रहे और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई शिकायत भी लंबित दिखाई दे रही है।इस प्रकार से पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा।पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली से विभाग पर उंगलियां उठ रही हैं।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!