मंडी समिति स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर किसानों की उमड़ी भीड़

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। मंडी समिति स्थित इफ्को किसान सेवा केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। यहां केंद्र खुलने से पहले ही किसान लंबी लाइनों में डीएपी खाद लेने के लिए खड़े हो गए। शाम छह बजे तक खाद का वितरण किया गया। कई किसानों को बिना खाद के ही घर लौटना पड़ा।किसान के लिए इस समय फसल की बुआई के लिए खाद की बेहद आवश्यकता है। इस समय किसान आलू व लेटा की बुवाई कर रहा है। इसमें खाद की आवश्यकता होती है। किसान को इफको की खाद पहली पसंद है। इसलिए उसका प्रयास रहता है कि किसी तरह इसको की खाद मिल जाए। केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया 1917 कट्टे डीएपी के आए थे। सोमवार को 513 किसानों को 1022 कट्टे वितरित कर दिए गए। मंगलवार को 445 किसान भाईयों को 895 कट्टे डीएपी वितरित की गई।

 

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!