ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव से जुड़े शिक्षकों ने शुरू किए प्रयास, पौधों की रक्षा का लिया संकल्प

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

7 ब्लाकों में बनी प्रीसियस,पीस और जेंटल ग्रीन ब्रिगेड, बच्चे देंगे सपनों को आकार। एक ही दिन में अलग अलग जगह रोपित हुए 300 पौधे।

उन्नाव, सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र और शिक्षक प्रदीप वर्मा द्वारा ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव में शिक्षकों के जुड़ने से एक नया रंग देखने को मिल रहा है। बच्चे अपने शिक्षकों संग खुशी खुशी पौधों को रोपित करते नजर आ रहे हैं। तीन टोलियों में अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं बच्चे। ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव से जुड़कर आज अजय यादव, दिलीप विमल, रुचि वर्मा, मोहिनी पटेल, मीनू जयसवार, अंकिका त्रिपाठी, आयशा यादव, मनीष मिश्र ने आज बच्चों संग विद्यालयों में पौधे लगाए।
बीघापुर में प्रा०वि० पृथ्वीखेड़ा में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत इंचार्ज शिक्षिका रुचि वर्मा, ग्राम प्रधान सुनील कुमार, आंगनबाड़ी कांति देवी, शान्ति देवी, मुन्नी देवी, सरोजिनी अभिभावकों की उपस्तिथि में बच्चों की टोली बनाकर आम के वृक्ष लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण की सीख दी और पेड़ों के महत्व पर चर्चा की। ग्रीन ब्रिगेड में शिवांशी, महिमा, अन्वी, आसिया, अमन दीप, कृष्ण दीप,आकांश, आराध्या, शहनाज, नैना, अयान, अल्कैफ शामिल हुए।
सिकंदरपुर सरोसी में कम्पोजिट विद्यालय अफजल नगर सि. सरोसी में ग्रीन एंड क्लीन प्रोजेक्ट के तहत बच्चों और शिक्षकों ने विद्यालय में पौधे लगाए. बच्चों की तीन टोलिया बनाई गई टोली में कुल 12 बच्चे ऋषभ, श्याम जी, आदर्श, प्रिंस, शुभांशु ,योगेन्द्र, ज्योति, पवन, सुदेश, संदेश गौरव, जीतू शामिल किए गए विद्यालय परिवार की शिक्षिका अंकिका त्रिपाठी ने अभिभावकों को बुलाकर पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की तथा पेड़ों के महत्व के विषय में अवगत कराया । अभिभावक नन्हकी ,प्रेमा, सरस्वती, सोनम, रामलाल आदि उपस्थित रहे।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!