हनुमान मंदिर से 4 यात्रियों का जत्था साइकिलों से रवाना हुआ।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी के धाम के लिए शनिवार को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर से 4 यात्रियों का जत्था साइकिलों से रवाना हुआ। यह जत्ता 12 दिन में लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी तय कर मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। दूसरी बार साईकिल से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए अपने साथियो के साथ निकले पंकज यादव ने बताया कि वहां पहुंचकर माता रानी को ध्वजा चुनरी और प्रसाद भेंट कर गांव व क्षेत्र की सुख समृद्धि और भाईचारे की कामना करेंगे।

पंकज यादव के साथ ही साईकिल से यात्रा पर निकले अनुज नाग अमरेश व श्याम जी ने बताया कि मां वैष्णो देवी के पावन धाम पहुंचकर बहुत ही सुखद अनुभूति होती है। गांव के लोगों द्वारा वैष्णो देवी यात्रा पर गए सभी यात्रियों का फुल माला से स्वागत किया गया। इस मौके पर इनकी यात्रा सुखद और मंगलमय हो ऐसी कामना की गई। इस अवसर पर मनमोहन सैनी, राम सजीवन यादव, बाबी देवल यादव, अशोक कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने सुखद यात्रा की कामना की।

Don`t copy text!