कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पर ककराला में की विचार गोष्ठी

मुकीम अहमद अंसारी

पूर्व जज बी0डी0 नकवी , एडवोकेट अनवर आलम , कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव , मौलाना नजीरुल खान , मुफ़्ती अनवार नदवी समेत मुस्लिम बुद्धिजीवियों की शिरकत

वक्फ (संशोधन) बिल स्वीकार्य नहीं: कांग्रेस

बदायूँ। वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पर ककराला में कांग्रेस की विचार गोष्ठी हुई।
मुख्य अतिथि पूर्व जज बी0डी0नकवी रहे , एडवोकेट अनवर आलम  ,मौलाना नजीरुल खान , मुफ़्ती अनवार नदवी , कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन हाजी नुसरत अली , बदायूँ नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बफ़ाती मियाँ  समेत कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों व कांग्रेस नेताओं ने विचार गोष्ठी को संबोधित किया।
विचार गोष्ठी में सर्व सम्मति से वक्फ (संशोधन) बिल 2024 को खारिज करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
पूर्व जज बीड़ी नकवी ने कहा कि हम सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम, 1995 में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध करते हैं।  यह मुस्लिम समुदाय को स्वीकार्य नहीं है। हमारा मानना है कि यह कानून वक्फ के स्थापित कानूनी ढांचे को खत्म करने के लिए बनाया गया है, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को संवैधानिक रूप से गारंटीकृत अधिकारों पर हमला करता है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा कि वक्फ (संशोधन) बिल स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस ने लोकसभा में इस असंवैधानिक बिल का विरोध किया है। संशोधन बिल पारित होने से वक्फ संपत्तियों पर और अधिक विवाद उत्पन्न होने और हड़प लिए जाने का खतरा है ।
एडवोकेट अनवर आलम ने कहा कि संविधान अपने समुदाय की विरासत और धार्मिक प्रथाओं का संचालन और संरक्षण करने की अनुमति देता है। प्रस्तावित विधेयक एक प्रकार का कलेक्टर राज” है, जो कलेक्टरों को वक्फ संपत्तियों पर अभूतपूर्व अधिकार प्रदान करता है।
कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृजभूषण गुर्जर , अल्पसंख्यक कांग्रेस के ककराला नगर अध्यक्ष फ़ैजियाब खान ,पिछड़ा कांग्रेस के जिला महासचिव तजम्मुल हसन अंसारी , किसान कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष कामिल खान व अल्पसंख्यक कांग्रेस शेखूपुर विधानसभा प्रभारी अकरम खान ,राजीव पटेल , शिवम पटेल ,  अनीश खान , हन्नान खान, सबील खान , दानिश खान , नवाजिश ,इनामुल हक ,सोहराब खान , राशिद खान , सभासद नजमुल समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। संचालन बसीम खान ने किया।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!