पागल हुए सियार ने कई पशुओं पर हमला करके किया घायल सियार के हमले से ग्रामीणों ने जंगल में जाना छोड़ा

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान: सामाजिक वानिकी क्षेत्र सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात ग्राम दियोहरा शेखपुर के जंगल में पागल हुए सियार ने ग्राम के संजीव सुभाष की भैंस एवं पड़िया पर हमला करके लहू लोहान कर दिया वहीं जंगल में खेत पर सो रहे गंगाराम पर भी सियार ने हमला करने का जब प्रयास किया तो वह भाग कर मचान पर चढ़ गए और अपनी जान बचाई सियार कई घंटे नीचे बैठकर गंगाराम के नीचे उतरने का इंतजार भी करता रहा परंतु गंगाराम के शोर मचाए जाने पर सियार जंगल की ओर भाग गया। सियार के ताबड़तोड़ हमले से ग्रामीणों मैं भय व्याप्त हो गया है तथा उन्होंने सियार के डर से जंगल जाना भी छोड़ दिया है।
मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को भी दी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों को मौके पर जांच करने के लिए भेज दिया है जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!